उत्तर प्रदेश

डेरा समर्थकों के प्रदर्शन के चलते नोएडा में धारा 144 लागू

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया । बता दे कि CBI कोर्ट में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। उन्हें कस्टडी में लिया गया है। फैसले के बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब यू पी में डेरा समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते नोएडा में एहतियातन धारा 144 लागू की गई। पंजाब और हरियाणा में हिंसक विरोध के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लगाई गई। आपको बता दे कि दिल्ली के साथ 7 जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया गया है। आनंद विहार , मंगोलपुरी , लोनी , खायला , जहाँगीर पुरी , जी .टी. बी. नगर आदि में डेरा समर्थकों ने भीषण आगजनी की । डेरा समर्थकों ने आनंद विहार में रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दी। वही डीटीसी बस में आग लगा दी गयी है। समर्थकों की बढ़ती हिंसा को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शांति की अपील की है ।

Related Articles

Back to top button