राज्य

डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा?

रायपुर: कोरोना केडेल्टा प्लस वेरिएंट और इस महामारी की तीसरी आशंका के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी इससे सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

उन्होंने दोनों राज्यों में इस नए वेरिएंट की मौजूदगी को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। मास्क का उपयोग, हैंड-हाइजिन और सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें।

प्रदेश में अभी मिल रहे कोरोना के नए मामलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता लगाने एम्स रायपुर और रायपुर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से एडवांस स्टडी के लिए सैंपल भुवनेश्वर एम्स और अन्य शहरों में भेजे जा रहे हैं। अब तक यहां किसी भी सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट नहीं पाया गया है।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक डेल्टा प्लस संक्रमित ऐसे कई लोगों की मौत हो चुकी है जो वैक्सीन के डोज ले चुके थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी नहीं होती है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि कोरोना के कम होते मामलों को देखकर लोग जिस तरह से लापरवाही बरत रहे हैं, वो भारी पड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button