डेल स्टेन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, पहुंचे इसके बराबर
South Africa vs Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन 4 विकेट लेकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टेन ने कपिल देव के 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके अब 92 टेस्ट में 437 विकेट हो गए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रॉड के 126 टेस्ट में 437 विकेट हैं.
स्टेन ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने को क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट कराकर कपिल देव के 434 विकेटों की बराबरी की. फिर ओसादा फर्नांडो को एलबीडब्ल्यू कर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीलंका की पहली पारी में स्टेन ने कुल 4 विकेट झटके, जिसके बाद उनके नाम 437 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. स्टेन टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाज पारी विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 230 800
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 273 708
अनिल कुंबले (भारत) 236 619
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 277 575
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 243 563
कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज) 242 519
डेल स्टेन (द. अफ्रीका) 168 437
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 231 437
कपिल देव (भारत) 227 434
आपको बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (48/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 191 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी में 235 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 170 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 44 रन की बढ़त मिली थी. स्टंप्स के समय कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 25 और क्विंटन डी कॉक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा डीन एल्गर ने 35, एडेन मार्कराम ने 28, हाशिम अमला ने 16 और तेम्बा बवूमा ने तीन बनाए. श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो और विश्वा फर्नांडो तथा कसुन रजिथा ने अब तक एक-एक विकेट हासिल किए हैं.
इससे पहले, श्रीलंका 191 पर ढेर हो गई. टीम के लिए कुसल परेरा सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 30, लसिथ एम्बुलडेनिया ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 23, ओशाडा फर्नाडो ने 19, कुसल मेंडिस ने 12 और कसुन रजिथा ने 12 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन के चार विकेटों के अलावा वर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबाडा ने दो-दो जबकि डुआने ओलिवर को एक विकेट मिला.