स्पोर्ट्स

डेविड वॉर्नर पर टुटा दुखों का पहाड़, टीम से निकाले जाने के बाद पत्नी के साथ हुई बड़ी अनहोनी

बॉल टेंपरिंग विवाद के मामले में 12 महीने की सजा झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपनी निजी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिसकी भरपाई करना शायद मुश्किल भरा होगा। इस बात का खुलासा उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने किया है। आइये जानते हैं उनकी पत्नी के साथ क्या अनहोनी हुई, जिसका दर्द उन्होंने बयां कियाःडेविड वॉर्नर पर टुटा दुखों का पहाड़, टीम से निकाले जाने के बाद पत्नी के साथ हुई बड़ी अनहोनी

दरअसल, कथित तौर पर बॉल टेंपरिंग विवाद के मुख्य आरोपी माने जाने वाले ऑस्ट्रलेयाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की पत्नी ने इस बात का खुलासा किया है कि, गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद उनका गर्भपात हो गया था। डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने कहा कि मार्च में प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक ही सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। डेविड की पत्नी ने इसके लिए तनाव और पति के अपमान को जिम्मेदार ठहराया।

इस मसले पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की एक साप्ताहिक पत्रिका से बातचीत में कहा, ‘मैंने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मेरा खून बह रहा है। हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा। हम एक दूसरे को पकड़कर खूब रोए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इससे हमारा दिल टूट गया था। बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया। उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा। मालूम हो कि वॉर्नर के दो बच्चे आइवी माए और इंडी राए पहले से ही हैं।’

याद हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने 3 क्रिकेटरों को सख्त सजा सुनाई थी। सीए ने कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक-एक साल तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई के युवा खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button