डेविस कप में भारत को कोलकाता के ग्रास कोर्ट का मिलेगा फायदा : भूपति
कोलकाता। भारतीय डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने बुधवार को कहा कि इटली के खिलाफ शुक्रवार से कोलकाता में शुरू हो रहे ”डेविस कप क्वालीफायर” में भारतीय टीम को कोलकाता के ग्रास कोर्ट का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब बहाने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि भारतीय टीम ने जो चाहा, वह उसे मिला। कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में भूपति ने कहा कि भारत को घरेलू कोर्ट पर खेलने और कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट का फायदा मिलेगा।
इटली को ग्रास कोर्ट पर हराने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है। हार्ड या क्लेकोर्ट उनकी ताकत है। भूपति ने कहा कि शनिवार को पता चल जाएगा कि हमें यहां खेलने का फायदा मिला या नहीं। अब हमें ग्रास पर खेलने का मौका मिला है तो हम ग्रास कोर्ट को लेकर किसी भी तरह की बहाने बाजी नहीं कर सकते हैं। भूपति ने कहा कि यह भारत के लिए शानदार मौका है कि एक बार फिर अपने होम ग्राउंड में मेहमान टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाएं। भारत का लक्ष्य मैड्रिड में नवम्बर में होने वाले 18 टीमों के फाइनल में जगह बनाने का होगा।