डेहवा प्रधान के नेतृत्व में लगाए गए 1000 वृक्ष
लखनऊ : मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के कई गांव के साथ ब्लॉक और तहसील में भी वृक्षारोपण किया गया तहसील, ब्लॉक के रानीखेड़ा डेहवा, कुशलीखेड़ा सहित ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई और वही ग्रामीणों ने पौधारोपण कर वृक्ष तक तैयार करने के लिए संकल्प लिया डेहवा गांव में वृक्षारोपण कर रहे ग्राम प्रधान लवकुश यादवयादव के नेतृत्व द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने गांव की जनता को पर्यावरण से मनुष्य के जीवन में होने वाले फायदों को बताया और और सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। जिसमें 1000 विभिन्न प्रकार के किस्मों के वृक्ष लगाए गए हैं जिसमें आम ,कदम, अशोक, बेल ,अमरुद ,नीम ,शीशम, सहित कई फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम में गांव के हरिश्चंद्र राहुल सुजय अभिषेक शैलेंद्र कमलेश सहित क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।