ज्ञान भंडार
डॉक्टर की बुजुर्ग मां को बंधकर बना लूटे 2 लाख नकद और 13 लाख के गहने


– डॉ. सुदर्शन चुघ की मां कृष्णावंती द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार वह घर में अकेली एक कमरे में सो रही थी, जबकि दूसरे कमरे में उसका बेटा सुदर्शन व उसकी पत्नी विभा सो रहे थे।
– शुक्रवार अलस्सुबह लगभग 3 बजे तीन लोगों ने दरवाजे की जाली काटकर उसके कमरे की कुंडी खोल ली।
– उन्होंने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और मुंह पर टेप लगाकर उसी की चुन्नी से बांध दिया।
– इसके बाद तीनों ने अलमारी में रखे 2 लाख रुपए नकद और लगभग 13 लाख रुपए के गहने लूट लिए। वे साथ लगते दूसरे कमरे में भी गए, लेकिन जिस कमरे में डॉक्टर सोए हुए थे उसमें कोई हरकत नहीं की।
– पैसे और गहने लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए।
– शुक्रवार अलस्सुबह लगभग 3 बजे तीन लोगों ने दरवाजे की जाली काटकर उसके कमरे की कुंडी खोल ली।
– उन्होंने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और मुंह पर टेप लगाकर उसी की चुन्नी से बांध दिया।
– इसके बाद तीनों ने अलमारी में रखे 2 लाख रुपए नकद और लगभग 13 लाख रुपए के गहने लूट लिए। वे साथ लगते दूसरे कमरे में भी गए, लेकिन जिस कमरे में डॉक्टर सोए हुए थे उसमें कोई हरकत नहीं की।
– पैसे और गहने लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए।
खुद ही मशक्कत कर हाथ खोले
– कृष्णावंती ने खुद ही मशक्कत कर अपने हाथ खोले और परिवार वालों को लूट की सूचना दी।
– डॉ. सुदर्शन चुघ ने पुलिस को सूचित किया और सरस्वती विहार चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
– चौकी प्रभारी फूल सिंह का कहना है कि फारेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
– कृष्णावंती ने खुद ही मशक्कत कर अपने हाथ खोले और परिवार वालों को लूट की सूचना दी।
– डॉ. सुदर्शन चुघ ने पुलिस को सूचित किया और सरस्वती विहार चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
– चौकी प्रभारी फूल सिंह का कहना है कि फारेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।