व्यापार

डॉलर की नरमी से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने-चांदी में आई तेजी से घरेलू वायदा बाजार में भी महंगी धातुओं के भाव में तेजी का रुख देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोने का भाव एक सप्ताह के ऊंचे स्तर पर चला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में आई कमजोरी से सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार में नरमी का रुख रहने से सोने में निवेश मांग बढ़ी है और सोने का भाव एक सप्ताह के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 317 रुपये यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 32,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, इससे पहले जून अनुबंध में सोने का भाव 32,287 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि दो अप्रैल के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। दो अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने का भाव 32,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊंचे स्तर तक चला गया था। एमसीएक्स पर मई एक्सपायरी चांदी के अनुबंध में 38,005 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जोकि पिछले सत्र के मुकाबले 486 रुपये यानी 1.30 फीसदी की बढ़त है। कारोबार के दौरान चांदी के मई अनुबंध को भाव 38,121 रुपये प्रति किलो तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने को जून एक्सपायरी अनुबंध 5.95 डॉलर यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 1,301.55 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। इससे पहले भाव 1,307.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 28 मार्च के बाद सोने का भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर गया है। कॉमेक्स पर चांदी का मई अनुबंध 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 15.21 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले 15.27 डॉलर प्रति औंस का ऊपरी स्तर रहा।

Related Articles

Back to top button