व्यापार
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे की मजबूत
बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के चलते भारतीय रुपये में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 15 पैसे की मजबूती के साथ 64.90 पर खुला है.
विदेशों में डॉलर में कमजोरी के बीच बैंकों और निर्यातकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की, इससे भी रुपये को मजबूती मिली. आपको बता दें कि इससे पहले करीब 1 महीने पहले 13 अगस्त के बाद आज जाकर रुपया उच्चतम स्तर पर खुला है.
गौरतलब है कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की लिवाली बढ़ने के चलते गुरुवार सुबह के कारोबार में भारतीय रुपया 18 पैसे टूटकर 65.13 पर आ गया था. इसके बाद रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 65.05 पर बंद हुआ था.