फीचर्डलखनऊ

डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्रों के घर अब डाक के जरिये भेजेगी मार्कशीट

लखनऊ : इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट पोस्ट के माध्यम से छात्रों के घर भेजी जाएंगी। इससे पहले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से डिग्री पोस्ट के माध्यम से घर भेजी जाती थी। इसके बाद मार्कशीट भी पोस्ट से भेजने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस सेमेस्टर से इसे लागू किया जाएगा। पिछले सेमेस्टर तक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज से मार्कशीट दी जाती थी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि कई विद्यार्थियों की शिकायतें आती थीं कि कॉलेज उनकी मार्कशीट रोक लेता है। साथ ही कई तरह की अतिरिक्त फीस लेकर मार्कशीट दी जाती है। वहीं स्कॉलरशिप न आने पर भी कॉलेज मार्कशीट रोक लेते थे। इन सबसे विद्यार्थियों को न भुगतना पड़े, इसलिए एकेटीयू ने अब पोस्ट से मार्कशीट घर भेजने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वेबसाइट पर एक फॉर्म निकाला गया है। इस पर विद्यार्थियों को अपना वर्तमान पता और मार्कशीट जिस पते पर मंगानी है वो पता अपडेट करना होगा। जिनका पता दोनों एक ही है और फॉर्म में वही भरा है तो उन्हें इसकी जरूरत है। हालांकि, यह विद्यार्थी सीधे अपडेट नहीं करेंगे। उन्हें अपने कॉलेजों में इसके लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। इसके बाद कॉलेज खुद अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से इसे अपडेट कर सकेगा। पिछले साल 10 हजार डिग्रियां सिर्फ इसलिए वापस आ गई थीं, क्योंकि विद्यार्थियों का दिया गया पता गलत था। बाद में उसे कॉलेज के माध्यम से दिया गया। एकेटीयू में 2016 में बीटेक थर्ड इयर पास करने वाले अभ्यर्थियों ने पिछले साल बीटेक पास कर लिया, लेकिन काफी संख्या में अभ्यर्थियों को अब तक थर्ड इयर की मार्कशीट नहीं मिली है, जबकि फाइनल इयर की मार्कशीट मिल गई है। वहीं कई को तो डिग्री तक दी जा चुकी है, लेकिन थर्ड इयर की मार्कशीट न होने से उनकी जॉब और ऐडमिशन फंसे हुए हैं। इस पर परीक्षा नियंत्रक का कहना है कुछ कारणों से मार्कशीट रुकी हुई थी, जिसे छपवाकर कॉलेजों को भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button