राज्य
डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बनेगा राजस्थान में एक गांव!

समाजशास्त्री और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने इच्छा जाहिर की है कि जल्द ही राजस्थान का एक गांव अमेरिकी राट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जाना जाएगा। यह गांव राजस्थान के मेवात प्रांत में विकसित किया जाएगा।

इस मौके पर वर्जीनीया के गवर्नर एड गिलेस्पी भी मौजूद थे जिन्होनें पाठक से सुलभ शौचालयों के निर्माण में होने वाले खर्च के बारे में जानकारी ली। वर्जीनीया के ग्रामीण इलाकों में शौच निर्माण और रखरखाव का खर्च बहुत ज्यादा आता है।
वर्जीनीया और मैरीलैंड जैसे शहर अब सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किफायती लागत पर टॉयलेट बनाने की विकसित तकनीक को अपनाने के लिए कंपनी से राय मांगी है।