डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में हर पांचवां रिपब्लिकन
न्यूयॉर्क। रिपब्लिकन पार्टी के पंजीकृत मतदाताओं में से हर पाचवां व्यक्ति चाहता है कि पार्टी अपने उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बदल दे। रायटर और इप्सोसिस के ताजा सर्वे से यह तथ्य सामने आया है।
सर्वे की मुख्य बातें
-पंजीकृत रिपब्लिकन मतदाताओं में 19 फीसद चाहते हैं कि पार्टी अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बदल दे।
-पार्टी के 70 फीसद मतदाता ट्रंप के साथ हैं, जबकि 10 फीसद पार्टी समर्थक उनकी उम्मीदवारी पर दुविधा में हैं।
-सभी दलों के पंजीकृत मतदाताओं में से 44 फीसद चाहते हैं कि रिपब्लिकन पार्टी अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार को बदल दे।
-53 फीसद अमेरिकी हिलेरी को लेकर नकारात्मक राय रखते हैं। ट्रंप के लिए ऐसी धारणा रखने वालों की संख्या 63 फीसद है।
भारतीय महिला हारीं
29 वर्षीय भारतवंशी केशा राम वेरमोंट प्रांत में लेफ्टिनेंट गवर्नर पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने नाकामयाब रहीं। प्राइमरी चुनाव में वे 18 फीसद वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के चुनाव में पॉल रेयान विस्कोंसिन से रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार होंगे। प्राइमरी चुनाव उन्होंने भारी अंतर से जीता है। रेयान फिलहाल प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष हैं।
-55 करोड़ रुपये टीवी विज्ञापन पर डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने खर्च किए हैं
-607 करोड़ रुपये टीवी विज्ञापनों पर खर्च कर चुकीं हैं हिलेरी और उनके समर्थक