अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप को कंप्यूटर पर विश्वास नहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी पर उठाए सवाल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साइबर हैकिंग मामले में एक बार फिर से खुलकर रूस का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी को कठघरे में खड़ा कर दिया।
129545-540068-donald700
20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे ट्रंप ने कहा, ‘रूस के खिलाफ साइबर हैकिंग के आरोप बेहद गंभीर है। लिहाजा मैं मामले में सुनिश्चित होना चाहता हूं।’ वह मामले को लेकर खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। दरअसल, अमेरिका का आरोप है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए साइबर हैकिंग की थी। इसके बाद अमेरिका ने रूस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और उसके 35 राजनयिकों को देश से निकाल दिया।

Related Articles

Back to top button