अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक व्यापार समझौता ‘ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप’ (टीपीपी) से बाहर निकलने के एक आदेश पर दस्तखत कर दिया है। इस दस्तखत के बाद अमेरिका इस संगठन से बाहर हो गया है।
चुनाव के समय ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से वादा किया था कि वे राष्ट्रपति बनेंगे तो टीटीपी से बाहर निकल जाएंगे। ऐसा कर उन्होंने अपने चुनावी अभियान में किए गए एक वादे को पूरा किया दिया है। इस संगठन में 12 देश शामिल हैं।
व्यापार समझौते को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एशिया नीति की धुरी माना जाता था जिस पर 12 देशों ने हस्ताक्षर किए थे।
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के समय ट्रंप ने टीपीपी को एक “संभावित आपदा” करार देते हुए कहा था कि इससे अमरीका में उत्पादन क्षेत्र को नुकसान हुआ है।
डोनल्ड ट्रंप ने “बड़े पैमाने पर” टैक्स घटाने और विनियमनों को कम करने का वादा लोगों से किया है। जिन कंपनियों के कारखाने अमेरिका से बाहर हैं उन पर “ज्यादा सीमा कर” लगाने का ऐलान किया है।
Back to top button