अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर लगाया लगाम, कहा-पाकिस्तान हमारे काम का नहीं इसलिए रोकी सहायता राशि

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को करोडों डॉलर की सैन्य सहायता रोके जाने के अपने प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए रविवार को कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कोई काम नहीं करता, वहां की सरकार ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को छिपने में मदद की थी। ट्रंप ने लादेन और पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके पूर्व ठिकाने का जिक्र करते हुए कहा, जरा सोचिए, आप जानते हैं कि वह पाकिस्तान में रहा है। पाकिस्तान में अच्छे से रहता था, मुझे लगता है कि वह इसे अच्छा मानते थे। उन्होंने कहा, लेकिन पाकिस्तान में सैन्य अकादमी के ठीक बगल में वह रहता था। पाकिस्तान में हर कोई जानता था कि वह वहां पर रह रहा है और हम पाकिस्तान को एक वर्ष में 1.3 अरब डॉलर दे रहे थे। लादेन पाकिस्तान में रह रहा था, हम पाकिस्तान की मदद कर रहे थे। हम उन्हें एक वर्ष में 1.3 अरब डॉलर दे रहे थे, जो हम उन्हें अब नहीं दे रहे हैं। मैंने इसे समाप्त कर दिया, क्योंकि वे हमारे लिए कुछ नहीं करते।

Related Articles

Back to top button