स्पोर्ट्स
डोपिंग विवादः रूस से लंदन ओलंपिक का रिले सिल्वर मेडल छीना गया
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक काउंसिल (आइओसी) ने आज खुलासा किया कि टीम की एक खिलाड़ी डोपिंग में दोषी पाई गई है।
लॉसान। रूस की 4 गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम का लंदन ओलंपिक (2012) का रजत पदक छीन लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक काउंसिल (आइओसी) ने आज खुलासा किया कि टीम की एक खिलाड़ी डोपिंग में दोषी पाई गई है।
दरअसल, एक नई तकनीक के जरिए आइओसी इन दिनों 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 के लंदन ओलंपिक के एथलीटों के संभालकर रखे गए नमूनों की दोबारा जांच कर रही है। इसी में रूस की एक खिलाड़ी दोषी पाई गई है।दोषी पाई गई रूसी धाविका का नाम है एंटोनीना क्रिवोशाप्का जो कि 400 मीटर की रेसर हैं और उन्होंने लंदन ओलंपिक में रिले में भी हिस्सा लिया था।