ज्ञान भंडार
डोर में फंसे कौवे के बचाने पहुंचा दमकल विभाग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-जम्मू :
एक घंटे बाद आखिर डोर में बुरी तरह से फंस चुके कौवे को बचा लिया गया।
इस एक घंटे के दौरान कौवा कई बार डोर से जख्मी होने से बचा। बचाने के बाद पानी पिलाकर जब उसे छोड़ा गया तो वह इस कदर उड़ा, मानों कई सालों की कैद से आजाद हुआ हो।
कुछ दिन पहले ही इसी कालेज में एक चील पतंग की डोर में फंस गई थी, जिसे दमकल विभाग के विशेष रेस्क्यू वाहन की मदद से बचाया।
इत्तेफाक की बात यह है कि इसके पहले बुधवार को ही चील पतंग की डोर में उलझी थी। इस बुधवार को साइंस कालेज में कुछ विद्यार्थियों ने मुख्य गेट के पास एक पेड़ पर कौवे को पंतग की डोर में फंसा देखा। विद्यार्थियों ने इसकी खबर कालेज प्रबंधन तक पहुंचाई।
प्रशासन ने दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान चलाते हुए कौवे को सुरक्षित बचा लिया।
जीजीएम साइंस कालेज में एक बार फिर एक पक्षी पतंग की डोर में फंस गया। इसे बचाने के लिए दमकल विभाग ने बचाव अभियान चलाया।
बड़ी सावधानी से उसको डोर के चंगुल से निकाला गया, ताकि उसके पंख डोर से जख्मी न हो जाएं। एक हफ्ते के भीतर दमकल विभाग ने दो पक्षियों को इस तरह से बचाया है।