ज्ञान भंडार

ड्यूल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए मेजू प्रो7 और प्रो7 प्लस, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने दो नए हैंडसेट्स को घरेलू मार्किट में लॉन्च कर दिए हैं। Meizu Pro 7 की कीमत 2880 चीनी युआन यानि करीब 27,400 रुपये है। वहीं, Meizu Pro 7 Plus की कीमत 3580 चीनी युआन यानि करीब 34,100 रुपये है। इन दोनों फोन्स की सबसे बड़ी विशेषता इनका ड्यूल डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल में यूनिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus का डिजाइन:

इन दोनों फोन्स में यूनिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दूसरी स्क्रीन टाइम, नोटिफिकेशन, मौसम जैसी जानकारियां दिखाती है। यह स्क्रीन फोन के बैक पैनल में बायीं ओर ऊपर की तरफ दी गई है। यह फीचर इन दोनों फोन्स का एक यूनिक फीचर है। यह फीचर अभी किसी भी फोन में नहीं देखा गया है। इन्हें मैटेलिक बॉडी से बनाया गया है। 

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus की कीमत और उपलब्धता:

ये दोनों फोन्स 5 अगस्त से चीन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये दोनों फोन्स दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। Meizu Po 7 का पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ हेलियो पी25 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी कीमत 2880 चीनी युआन यानि करीब 27,400 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ हेलियो एकस30 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी कीमत 3380 चीनी युआन यानि करीब 3,220 रुपये है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Meizu Pro 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 3580 चीनी युआन यानि करीब 34,100 रुपये है। यह मैट ब्लैक, स्पेस ब्लैक, अंबर गोल्ड और क्रिस्टल सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4080 चीनी युआन यानि करीब 38,800 रुपये है। यह मैट ब्लैक और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Meizu Pro 7 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। साथ ही ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमे 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 1920 है। वहीं, 1.9 इंच का सुपर एमोलेड सेंकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फोन का एक वेरिएंट 2.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 2.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स30 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही वेरिएंट में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा (मोनोक्रोम+आरजीबी) दिया गया है। इस कैमरा f/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Meizu Pro 7 Plus के फीचर्स:

इसमे 5.7 इंच का क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×2560 है। वहीं, Pro 7 की ही तरह सेंकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है। यह फोन 2.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स30 डेका-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग एमचार्ज 4.0 को सपोर्ट करता है। इस फोन का कैमरा Pro 7 की ही तरह है।

Related Articles

Back to top button