अपराधउत्तर प्रदेश
ड्राइवर की गर्दन रेतने के बाद ट्रैक्टर लूटकर फरार हुए बदमाश


दिबियापुर के पुरवा करोरी निवासी साहब सिंह का बेटा अनीस यादव (40) अपने ट्रैक्टर से शनिवार रात खेती का कुछ सामान लेने के लिये निकला था तभी अछल्दा के पास कुछ बदमाश आये और उसका ट्रैक्टर रुकवा लिया। मारपीट करने के बाद उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेत दी और उसका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये। बदमाशों ने अनीस की लाश को झाड़ियों के पास छुपा दिया। रविवार सुबह गांव वालों ने खून लथपथ लावारिस शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्वाजों के आधार पर उसके घर का पता लगा लिया और परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस बुलाया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। अनीस के घरवालों का कहना था कि पुलिस अगर मुस्तैदी दिखाती तो शायद अनीस की जान बच जाती। उधर पुलिस अनीस के हत्यारों की तलाश में जुटी है। ट्रैक्टर नंबर के आधार पर बदमाशों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।