
उत्तर प्रदेशराज्य
ड्राइवर को आई झपकी तो मिनी बस बड़े हादसे का शिकार, एक की मौत, 17 यात्री घायल
फैजाबाद के पटरंगा थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर चालक को नींद आ जाने से मिनी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 26 लोग सवार थे जिनमें से 17 की हालत गंभीर है वहीं एक बुजुर्ग महिला की मौत की भी सूचना है।
बस गोरखपुर से लखनऊ आ रही थी। जरायल कला गांव के पास तीन बजे चालक को अचानक नींद आ गई।
चालक को नींद आने से बस का संतुलन बिगड़ गया औ वह डिवाइडर से टकराने के बाद आम के पेड़ से भिड़ गई। बस में करीब 26 लोग थे जिनमें से 17 की हालत गंभीर है।
घायलों की सीएचसी रुदौली और कुछ को मवई भेजा गया है वहीं कुछ गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।