राज्य

ड्राइवर को लगी झपकी तो 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 मरे और 14 घायल

स्वारघाट. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के एक टेंपो ट्रैवलर रविवार तड़के लुढ़ककर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। छड़ोल के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में एक गर्भवती महिला समेत 3 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हैं। ट्रैवलर में तमिलनाडु के पर्यटक थे जो कुल्लू-मनाली घूने जा रहे थे। आगे गहरी नींद में थे, रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे घूमने…
ड्राइवर को लगी झपकी तो 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 मरे और 14 घायल
 
तमिलनाडू के मदुरई जिला के नागर नगर, अन्ना नगर और चिन्ना कमई स्ट्रीट से 16 पर्यटकों का एक दल कुल्लू-मनाली घूमने जा रहा था। सभी रिश्तेदार थे। इन लोगों ने दिल्ली से एक टेंपो ट्रैवलर किराए पर ली थी। रविवार तड़के करीब 4 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर छड़ोल के पास यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी ड्राइवर कुलदीप सिंह चला रहा था।
 
सुबह अधिकतर पर्यटक गहरी नींद में थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को भी झपकी लग गई। पहाड़ी पर वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। दुर्घटना होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। कुछ स्थानीय लोग भी उस ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वारघाट बिलासपुर से एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।
सभी घायलों को एंबुलेंस से बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक देख इनमें से 5 को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायलों में से कुछ की हालत अभी भी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
दुर्घटनाग्रस्त टेंपो ट्रैवलर में दिल्ली के बुराड़ी निवासी ड्राईवर 30 वर्षीय कुलदीप सिंह के अलावा तमिलनाडु के पर्यटक कार्तिकेयन (31), साईं दर्शन (2.5), सेल्वी (50), कृतिका (18), सर्वनन (49), कल्पना (42), मनोज प्रभाकर (23), विश्वा (17), जय रमन (53), प्रोमिला (49), एन कुमार (45), यशोधा (13), जया भारती (16), गोकुल नाथ (14), सूर्य नारायण (58) गायत्री (23) शामिल थे। इनमें से गायत्री, जय रमन एन कुमार की मृत्यु हो गई।
 
हादसे में घायल हुए कार्तिकेयन की पत्नी 23 वर्षीय गायत्री गर्भवती थी। हालत गंभीर होने की वजह से 5 घायलों सेल्वी, कल्पना, यशोधा, जया भारत सूर्य नारायण को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का बिलासपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर के एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू समेत कुछ अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों अन्य स्टाफ को घायलों के सही ढंग से उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आर्थिक सहायता भी दी।

Related Articles

Back to top button