जीवनशैली
ड्राई स्किन के लिए रामबाण हैं घर पर बने ये 3 टोनर्स

अपनी स्किन को पैंपर करके रखना हर किसी के लिए जरूरी होता है। इसके लिए लोग न जाने कितने महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है हर दिन इसकी देखभाल करना। कई लोग स्किन के प्रति बेहद लापरवाही बरतते हैं और सोचते हैं महीने में एक बार फेशियल या कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से सब ठीक हो जाएगा, जो बिल्कुल गलत है। स्किन की देख-रेख के लिए सबसे पहले हमें रोजाना एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। हर स्किन पर अलग टोनर सूट करता है। आज हम आपको बताएंगे ड्राई स्किन के लिए घर पर टोनर को तैयार करने का तरीका…
शहद और पुदीना
स्किन के लिए शहद और पुदीना दोनों फायदेमंद होते हैं। ये हमारी स्किन से गंदगी निकालने में मदद करते हैं। शहद और पुदीने से टोनर बनाने के लिए 1 कप पुदीने की पत्तियों के रस में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोटल में स्टोर करके रख लें। रोजाना इस टोनर से अपने चेहरे को साफ करें।

स्किन के लिए शहद और पुदीना दोनों फायदेमंद होते हैं। ये हमारी स्किन से गंदगी निकालने में मदद करते हैं। शहद और पुदीने से टोनर बनाने के लिए 1 कप पुदीने की पत्तियों के रस में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोटल में स्टोर करके रख लें। रोजाना इस टोनर से अपने चेहरे को साफ करें।
खीरे का रस और रोज वॉटर
ड्राई स्किन के लिए खीरा किसी वरदान के समान होता है। खीरे और रोज वॉटर से टोनर बनाने के लिए 3 से 4 चम्मच खीरे के रस में कुछ बूंदे रोज वॉटर की मिलाएं। आपका टोनर बनकर तैयार है। इसे स्टोर करके रख लें। रोजाना अपने फेस पर इसे लगाएं और हल्की हल्की मसाज करें। एक बात का खास ख्याल रखें टोनर लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें।
ड्राई स्किन के लिए खीरा किसी वरदान के समान होता है। खीरे और रोज वॉटर से टोनर बनाने के लिए 3 से 4 चम्मच खीरे के रस में कुछ बूंदे रोज वॉटर की मिलाएं। आपका टोनर बनकर तैयार है। इसे स्टोर करके रख लें। रोजाना अपने फेस पर इसे लगाएं और हल्की हल्की मसाज करें। एक बात का खास ख्याल रखें टोनर लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें।
ग्रीन टी और एलोवेरा
ऐंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी एक अच्छे टोनर का काम करती है। ग्रीन टी स्किन से गंदगी को दूर करने के साथ-साथ त्वचा पर एकत्रित एक्सट्रा ऑयल को भी हटाती है। वहीं एलोवेरा में विटामिन सी और बीटा-कैरोटिन होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
ऐंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी एक अच्छे टोनर का काम करती है। ग्रीन टी स्किन से गंदगी को दूर करने के साथ-साथ त्वचा पर एकत्रित एक्सट्रा ऑयल को भी हटाती है। वहीं एलोवेरा में विटामिन सी और बीटा-कैरोटिन होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
ग्रीन टी और एलोवेरा से टोनर बनाने के लिए 1 कप पानी गरम करें। इसमे 2-3 ग्री टी बैग्स डालकर ढक दें। अब इस पानी को छान लें और ठंडा होने पर उसमें एलोवेरा मिला दें। अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे बोटल में स्टोर कर लें।