अन्तर्राष्ट्रीय
ड्रिल मशीन भी नहीं छेद पाती इसका भेजा

एजेंसी/
इस शख्स को नए जमाने का आयरन मैन कहना ज्यादा न होगा। झाओ का बदन इतना मजबूत है कि लोहे की तलवारे और तीर उसे भेद नहीं पाते। यहां तक कि लोहे को भेदने वाली ड्रिल मशीन भी झाओ का कुछ नही ंबिगाड़ पाती।
इस शख्स को नए जमाने का आयरन मैन कहना ज्यादा न होगा। झाओ का बदन इतना मजबूत है कि लोहे की तलवारे और तीर उसे भेद नहीं पाते। यहां तक कि लोहे को भेदने वाली ड्रिल मशीन भी झाओ का कुछ नही ंबिगाड़ पाती।हाल ही में सामने आए एक वीडियो में झाओ एक इलेक्ट्रिक ड्रिल से अपने सिर में छेद करते दिखाई दिए। मगर उनके सिर पर एक खरोच तक नहीं आई। 34 साल के ये कुंग फू मास्टर लोहे की छड़ को गले के सहारे मोड़ सकते हैं। वो मेटल स्पीयर पर लेटते हैं जिसके बाद उनकी पीठ पर पत्थर रख दिया जाता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि ये गॉडगिफ्टेड है तो ऐसा कुछ नहीं है। ये चीजें उनके शरीर में अपने आप नहीं आईं। इसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग को दिए हैं। वो बताते हैं कि वो बचपन में ही मार्शल आर्ट से इतने प्रभावित हो चुके थे कि 16 साल की उम्र में शाओलीन मंदिर ज्वाइन करने के लिए घर से भाग निकले। वहां वो 2 साल पढ़े और उसके बाद वो दूसरे मास्टर्स से कुंग फू सीखने लगे। अब वो खुद इसके मास्टर बन चुके हैं।




