राष्ट्रीय

ड्रोन करेगा बिहार चुनाव की निगरानी

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
download (7)नई दिल्ली: बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को जहां देश की दशा-दिशा तय करने वाला करार दिया जा रहा है वहीं इन सबके बीच चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। आयोग पहली बार इन चुनावों की निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग करेगा। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी बिहार के अतिरिक्त मुय निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने आईएएनएस को बताया ‘‘चुनाव सर्वेक्षण के लिए पहले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा चुका है लेकिन इस बार ड्रोन का प्रयोग शायद पहली बार किया जा रहा है।’’ लक्ष्मणन ने ड्रोन के प्रयोग के बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया । देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया 12, 16, 28 अक्टूबर, एक नवंबर और पांच नवंबर को पांच चरणों में पूरी की जाएगी। मतों की गणना आठ नवंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button