अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

ढाका हवाईअड्डे पर 32० सोने की छड़ें बरामद

banglaढाका (एजेंसी)। ढाका हवाईअड्डे पर सोने की 2०० छड़ें बरामद होने के दो हफ्ते से भी कम समय बाद बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बार फिर कतर के दोहा से ढाका हवाईअड्डे पर पहुंची एक उड़ान से 32० सोने की छड़ें बरामद की  जिनका वजन 37 किलोग्राम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हवाईअड्डे के सशस्त्र पुलिस बटालियन के इंचार्ज आलमगीर हुसैन ने बताया कि 32० सोने की छड़ें जब्त की गई हैं जिनकी कीमत 2० लाख डॉलर है। उन्होंने कहा कि सोने की छड़ें मंगलवार सुबह पांच बजे हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे कतर एयरवेज के एक विमान से बरामद की गईं। हुसैन ने कहा कि सोने की छड़ें विमान की दो सीटों के नीचें छिपाई गईं थीं। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले में शामिल व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा।हुसैन ने कहा कि चालक दल के एक श्रीलंकाई सदस्य ने इस बारे में प्रशासन को सूचना दी कि इसमें बम हो सकता है। इसी हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने सऊदी अरब से आए एक यात्री के पास से सोने की 24 छड़ें बरामद की थीं। एक दिन पहले ही हांगकांग से आई एक उड़ान से 146 सोने की छड़ें मिली थीं। उनका कुल वजन 17 किलोग्राम था। सूत्रों ने कहा कि अधिकांश बार केवल कैरियर या सोना लाने वालों को पकड़ा जाता है और असली तस्कर छूट जाते हैं। उनके अनुसार स्थानीय गिरोहों की मदद से अंतर्राष्ट्रीय गिरोह सोने  विदेशी मुद्रा  नशीली दवाओं की तस्करी के लिए बांग्लादेश को एक रास्ते के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button