अन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

तंबाकू पर कर बढ़ाए जाएं : डब्ल्यूएचओ

WHOमनीला । विश्व स्वास्थ्य संगठन-पश्चिम प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय (डब्ल्यूएचओ-डब्ल्यूवीआरओ) और दक्षिणपूर्व एशिया तंबाकू नियंत्रण गठबंधन (एसईएटीसीए) ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में धूम्रपान में कमी लाने के लिए गुरुवार को तंबाकू से बनने वाले उत्पाद पर कर बढ़ाने की मांग की। पश्चिमी प्रशांत में डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक शीन यंग-सू ने कहा ‘‘हम जानते हैं कि तंबाकू की नई कीमत और कर तंबाकू उपभोग को विशेष रूप से कम कर देगी और कैंसर हृदय रोग मस्तिष्काघात और स्वशन संबंधी बीमारियों से होने वाली मौत पर लगाम लगाएगी।’’ एसईएटीसीए ने कहा कि तंबाकू कर को कम रखने से एक ऐसा माहौल तैयार हुआ है जो युवाओं को धूम्रपान करने के लिए प्रेरित करता है जिससे दक्षिण-पूर्व एशिया में तंबाकू पर प्रतिबंध लगाना कठिन हो गया है। एसईएटीसीए के निदेशक बनगन रिथिफकडी ने कहा ‘‘यह इसलिए हो रहा है जब तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद कर कई देशों में कम है डब्ल्यूएचओ ने इस साल वल्र्ड नो टोबैको डे का विषय ‘कर’ रखा है।’’ ड्ब्ल्यूएचओ के अनुसार तंबाकू का सेवन करने से हर साल 5० लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है और 2०3० तक 8० लाख अतिरिक्त लोगों की मौत हो जाएगी। पश्चिम प्रशात क्षेत्र में तंबाकू से संबंधित बीमारी से हर मिनट में दो लोगों की मौत हो जाती है।

Related Articles

Back to top button