तकनीकी रूप से अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद श्री राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि अन्य नेता भी इस हार के लिए जिम्मेदार हैं और उनको भी श्री गांधी की तरह अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए था। श्री द्विवेदी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री गांधी को पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश करने से पहले अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी और को सौंप देने का प्रस्ताव करना चाहिए था और फिर उस पर पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति में विचार-विमर्श होता लेकिन श्री गांधी ने ऐसा नहीं किया और न ही कार्य समिति ने डेढ माह से इस बारे में कोई निर्णय लिया है। श्री गांधी को पार्टी के संचालन के लिए कोई व्यवस्था जरूर करनी चाहिए थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इस संदर्भ में सोनिया गांधी का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए जब वह विदेश गयीं थीं तो उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी के संचालन का दायित्व उन्होंने चार लोगों काे सौंप दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पहले पार्टी के संचालन की इसी तरह की व्यवस्था श्री गांधी को भी करनी चाहिए थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री गांधी तकनीकी रूप से अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं लेकिन कार्य समिति को जल्द से जल्द बैठक करके पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की हार के लिए श्री गांधी अकेले जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि इसके लिए अन्य नेता भी जिम्मेदार है। श्री गांधी ने नैतिकता का परिचय देते हुए पद से इस्तीफा देकर बड़ा कदम उठाया है लेकिन अन्य नेताओं ने यह नैतिकता नहीं दिखाई है।