ज्ञान भंडार
तटकरे, पवार से जुड़ी कंपनी ने बैंक से निकाले 800 करोड़ रुपए : सोमैया


इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि यूनियन बैंक से 800 करोड़ रुपए नकद राशि दो से तीन साल में निकाली गई थी। इसमें से 160 करोड़ रुपए फर्जी बिल बनाकर नकद निकाल गए थे। यही कारण है कि इन सभी बातों का जानकारी देने से बचने के लिए पवार और तटकरे एसीबी के सामने नहीं आ रहे थे।और आखिरी नोटिस देने के बाद दोनों अपना पक्ष रखने के लिए एसीबी के सामने आए।
तीन माह में पूरी हो सकती है जांच
सोमैया ने दावा कि पवार और तटकरे से जुड़ी जांच तीन चरणों में पूरी की जाएगी। जिसमें से 800 करोड़ रुपए नकद निकालने के संबंध में 15 दिन, दोनों से जुड़ी 300 बेनामी कंपनियों के मामले में 2 महीने और पूरे घोटाले के संबंध में अगले 3 महीने में अंतिम फैसला आने की उम्मीद है। पूर्व मंत्री भुजबल से जुड़े महाराष्ट्र सदन और अन्य घोटालों में एसीबी 15 दिन के भीतर सख्त कदम उठाएगी।