ज्ञान भंडार

तन्हाई में बहुत रोता हूं : टॉम

rtलास एंजेजिस (एजेंसी)। ऑस्कर विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स कहते हैं कि वह एक भावुक इंसान हैं और इसलिए तन्हा होने पर बहुत रोते हैं। एक बयान में कहा गया कि हाल में एक साक्षात्कार में ‘कैप्टन फिलिप्स’ के अभिनेता टॉम ने स्वीकारा कि वह संभवत: लोगों के सामने स्वयं को साहसी दिखाते हों  लेकिन कुछ घटनाएं उन्हें अंदर तक छू जाती हैं। हैंक्स ने कहाकि  मैं बहुत रोता हूं। मैं बहुत भावुक हूं। मैं इस संसार में हम सबके पास होने वाले उन सभी मानवीय रिश्तों पर रोता हूं जो इस छोटी सी दुनिया में किसी न किसी तरह झलकते हैं। वहां मैं स्वयं को जज्बाती पाता हूं। प्रतिभाशाली टॉम कहते हैं कि अकेले होने पर उनकी भावनाएं ज्यादा उमड़ती हैं। उन्होंने कहाकि कुछ जगहों पर लोगों के बीच भाषण देने को छोड़ दिया जाए तो मैं परिपक्व इंसान नहीं हूं।  उनकी हालिया फिल्म ‘कैप्टन फिलिप्स’ शुक्रवार को भारत में प्रदर्शित हुई। फिल्म में वह कैप्टन रिचर्ड फिलिप की भूमिका में हैं। जिन्होंने सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा वर्ष 2००9 में उनके जहाज मैयस्र्क अलबामा पर हमला किए जाने पर उनसे लोहा लिया था।

Related Articles

Back to top button