अजब-गजबमनोरंजन

तमन्ना ने पूछा ऐसा सवाल, कपिल रह गए हक्के-भक्के!

img_20160928043835हर एक्टर आजकल कपिल के शो ‘द कपिल शो’ में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचते हैं। हाल ही में फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के प्रमोशन के लिए एक्टर सोनू सूद तमन्ना भाटिया और प्रभु देवा पहुंचे।

खूबसूरत लग रही तमन्ना के साथ कपिल ने अपने निराले अंदाज में खूब फ्लर्टिंग की। लेकिन अचानक तमन्ना ने तमिल में कुछ ऐसा कहा कि कपिल अवाक रह गए तमन्ना ने तमिल में कुछ ऐसा कहा कि प्रभु देवा ने भी ये बात सबको बताने के लिए कह दी। दरअसल तमन्ना ने यह पूछा था कि –‘क्या कपिल शर्मा सच में 15 करोड़ रुपए टैक्स देते हैं?’
 
बता दें कि कपिल ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर कहा था कि वो 5 सालों से 15 करोड़ इनकम टैक्स देते आ रहे हैं, फिर भी अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी ने उनसे 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। इस ट्वीट पर होने वाले बवाल के बाद वो राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गए थे।
 

Related Articles

Back to top button