![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/police-generic_650x400_61452839851-5.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ चेन्नई: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में तीन मेडिकल छात्राओं के शव उनके कॉलेज के पास ही एक कुएं मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ये आत्महत्या का मामला हो सकता है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी से राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ था।
तीनों ही लड़कियां एसवीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेस में पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने का दावा किया है जिसमें कथित रूप से कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाए गए हैं, विशेष रूप से इसके प्रमुख पर।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि सुसाइड नोट से मैनेजमेंट द्वारा उगाही का पता चलता है और यह भी पता चलता है कि छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा था।
डीएसपी नरेंद्र नायर ने बताया, ‘हमने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। हम जांच कर रहे हैं।’