तूतीकोरिन: तमिलनाडु में तूतीकोरिन के एक समुद्रतट पर लगभग 100 व्हेल मछलियां सोमवार रात से आकर लेट गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि मानापाडु और कलामोझी गांवों के बीच मौजूद तट पर पड़ी इन मछलियों में से कई को मछुआरों और अधिकारियों ने वापस समुद्र में धकेला, लेकिन ये फिर तट पर लौट आईं।
वरिष्ठ जिलाधिकारी रवि कुमार ने मानापाडु के दौरे में बताया, “ये छोटी-छोटी फिन व्हेल मछलियां हैं… लगता है, ये होश में नहीं हैं… वैसे, यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में व्हेल मछलियां समुद्रतट पर पहुंची हैं…”
रवि कुमार ने यह भी बताया, “हमने मन्नार की खाड़ी स्थित मरीन पार्क तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच करने के लिए कहा है…”