तमिल अभिनेत्री सैंड्रा चलीं बॉलीवुड
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/sandra-amy.jpg)
चेन्नई। तमिल टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री सैंड्रा एमी अभिनेता इमरान हाशमी की अगली फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। फिल्म में सैंड्रा इमरान की तमिल प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक एंटनी डिसूजा हैं। सैंड्रा ने आईएएनएस को बताया ‘‘मैं फिल्म में इमरान की प्रेमिका की एक छोटी-सी भूमिका निभा रही हूं। उनके साथ मेरे कुछ दृश्य हैं। फिल्म निर्देशक एंटनी ने मेरी तस्वीरें देखी थीं और उन्हें लगा कि मैं इसके लिए एकदम सही रहूंगी। यह शायद एक छोटी-सी भूमिका हो लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इससे बॉलीवुड में कदम रख रही हूं।’’ फिल्म में अभिनेत्री समीरा रेड्डी मुख्य नायिका की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। फिल्म में सैंड्रा का इमरान के साथ एक चुंबन दृश्य भी होगा। फिलहाल सैंड्रा को अपनी तमिल फिल्म ‘सिवाप्पु एनाक्कू पिदीक्कुम’ की रिलीज का इंतजार है