स्पोर्ट्स

तरोताजा होने पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर रही टीम इंडिया

मुम्बई (ईएमएस)। बेंगलुरू में चार मार्च से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले तरोताजा होने टीम इंडिया पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर रही है। पहले टेस्ट में करारी हार से उबरकर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहती है। पहले टेस्ट में करारी हार के कारण हो रही अलोचनाओं से दूर कप्तान विराट कोहली और उनके साथी पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर अपने को श्रृंखला के आने वाले मैचों के लिये जोश से भर रहे हैं।

विराट ने कहा है कि हर दिन एक नया दिन होता है और हर दिन के साथ आपको कुछ नया करने का मौका मिलता है। विराट के अलावा स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्या रहाणे, उमेश यादव तथा रवींद्र जडेजा ने भी अपने सोशल अकाउंट पर अपनी ट्रैकिंग करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। श्रृंखला का अगला टेस्ट बेंगलुरू में चार मार्च से होना है।

पुणे टेस्ट के तीन दिन में ही समाप्त हो जाने से खिलाड़ियों को दो दिन का अतिरिक्त समय मिल गया और भारतीय खिलाड़ी इस दौरान पहाड़ों के बीच ट्रैकिंग कर खुद को मानसिक तौर पर बेंगलुरू टेस्ट के लिए तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button