अन्तर्राष्ट्रीय

तलवार हमलावर पर आतंकवाद अपराध का आरोप तय, पुलिस पर किया था जानलेवा हमला

पिछले हफ्ते बकिंगघम पैलेस के बाहर तलवार लहराते हुए तीन पुलिस अधिकारियों को घायल करने वाले 26 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के व्यक्ति पर आतंकवाद अपराध का आरोप ठहराया गया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि आरोपित व्यक्ति मोहिउसुन्नाथ चौधरी इंग्लैंड के ल्युटन का रहने वाला है। चौधरी पर 25 अगस्त को तीन पुलिस अधिकारियों पर किए आतंकी हमले का अपना गुनाह कबूल लिया है।

जानें 1 सितंबर, 2017, दिन- शुक्रवार का राशिफल

चौधरी पर आतंकवाद कानून 2006 की धारा 5(1)  के तहत आतंकी कृत्य में शामिल होने का आरोप तय किया गया। मेट्रोपोलिटन पुलिस का कहना है कि चौधरी बांग्लादेशी मूल का है:

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां

उसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लंदन आवास के नजदीक अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाते हुए चार फुट के तलवार लहराते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस हमले के दौरान तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। 

 

Related Articles

Back to top button