अन्तर्राष्ट्रीय

तलाक की वजह से आदमी ने जला दिए सात करोड़ रुपये, मिली सजा

तलाक के बाद पत्नी को रकम न देनी पड़े इसलिए कनाडा के एक बिजनेसमैन ने 7.13 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) जला दिए। ब्रूस मेककॉनविले (55) ने अदालत में यह बात स्वीकार की है। यह रकम उसने पिछले साल सितंबर और दिसंबर में जलाई, हालांकि इसके कोई सुबूत नहीं हैं। उसने अदालत में निकाली गई रकम की रसीदें जरूर दिखाई हैं। अदालत की अवमानना में उसे 30 दिन की सजा सुनाई गई है। ब्रूस ने अदालत को बताया कि वह पत्नी की तलाक प्रक्रिया से चिढ़ गया था, इसी वजह से पैसे जला दिए। इस पर जज केविन फिलिप ने उसे फटकार भी लगाई। केविन ने कहा चिढ़ निकालने के लिए न सिर्फ तुमने अदालत का मजाक बनाया है, बल्कि अपने बच्चों के हितों की अनदेखी की है।

हर रोज डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना
अदालत को अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी न देने के आरोप में जज केविन ने ब्रूस को हर रोज करीब डेढ़ लाख रुपये (2 हजार डॉलर) का जुर्माना देने को भी कहा। दरअसल, संपत्ति की जानकारी अदालत को न देने के चलते जज तलाक के बाद ब्रूस द्वारा पत्नी व बच्चों को दी जाने वाली रकम तय नहीं कर पा रहे थे।

Related Articles

Back to top button