राष्ट्रीय

तसलीमा नसरीन ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

taslimaनयी दिल्ली। विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई है जब सरकार ने उन्हें एक वर्ष का वीजा देने से इंकार करते हुए फिलहाल केवल दो महीने तक भारत में रहने की अनुमति दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक चली बैठक में तसलीमा ने गृह मंत्री से उन्हें अधिक अवधि तक भारत में रूकने की अनुमति देने का आग्रह किया। 51 वर्षीय लेखिका ने निवास संबंधी वीजा के लिए आवेदन किया था और गृह मंत्रालय ने यह वीजा तो दिया लेकिन सिर्फ दो महीने के लिए, जिसकी मियाद एक अगस्त से शुरू होती है। बैठक के बाद तसलीमा ने ट्वीट किया, ष्मैंने माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंहजी से आज दोपहर मुलाकात की। उन्हें अपनी पुस्तक ‘वो अंधेरे दिन’ दी। उन्होंने (राजनाथ) कहा कि ‘आपके अंधेरे दिन खत्म हो जाएंगे।’’

Related Articles

Back to top button