उत्तर प्रदेश

तस्करों ने बेच दी विधायक की भैंसें, एक लाख वसूली कीमत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
bufflaoबरेली. भले ही सीएम अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया हो, लेकिन आंवला विधायक (MLA) धर्मपाल सिंह के फार्म हाउस से चोरी हुई भैंसें अब कभी नहीं मिल सकेंगी। उन्हें रामपुर के स्लाटर हाउस में कटवा दिया गया है। इसके बदले में तस्करों ने एक लाख रुपए लिए। महीनों बाद पुलिस ने चोरी में शामिल एक बदमाश को पकड़ा है। उससे एक भैंस भी बरामद की गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।22 जून की रात आंवला एमएलए धर्मपाल सिंह के फार्म हाउस से बदमाशों ने नौकर को बंधक बनाकर उनकी 9 भैंसें लूट ली थी। इसकी रिपोर्ट एमएलए के भाई मान सिंह की ओर से दर्ज कराई गई थी। बुधवार को एसओ सिरौली गजेंद्र त्यागी ने केसरपुर निवासी अकरम को मीडिया और मान सिंह के सामने पेश किया। इनामी बदमाश अकरम ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी केसरपुर निवासी अच्छन और नब्बन, झाऊनगला का खेमकरन, नकटपुर का राजवीर यादव और बसंतपुर के सुरजीत सिंह की मदद से भैंसें चुराई थी। उन्हें रामपुर लाया गया और एक लाख रुपए में 9 भैंसों को वहां के एक स्लाटर हाउस में बेच दिया। अकरम के मुताबिक, भैंसें उसी रात काट दी गईं। एक भैंस वह अपने घर ले गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।एमएलए के फार्म हाउस से भैंस चोरी का मुख्य सूत्रधार खेमकरन था। उसने ही अपने भरोसेमंद साथी सुरजीत और राजवीर के साथ इस घटना की योजना बनाई थी। इसके बाद अच्छन, अकरम और नब्बन को इसमें शामिल किया गया।तब उससे कहा था कि अब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।इस मामले मे खेमकरन पर सिर्फ पुलिस ही नहीं विधायक भी शक कर रहे थे। उन्होंने सिरौली पुलिस से उसे पकड़ने के लिए कहा भी था। तब तत्कालीन बड़ागांव चौकी इंचार्ज ने उसे पकड़ा और पूरे दिन थाने रखकर सपा के नेताओं के दबाव में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button