ताईवान में हुआ बम धमाका, 24 यात्री घायल
एजेंसी/ ताईवान : ताइवान पुलिस के मुताबिक़ राजधानी ताइपे में गुरूवार देर रात यात्रियों से भरी एक ट्रेन में धमाका हो गया। धमाके से जहां देशभर में लोग दह उठे वहीं ट्रेन में सवार 24 लोग घायल हो गए। दरअसल यह धमाका मध्यरात्रि से पहले ताइपे के सोंगशान स्टेशन पर हुआ। ऐसे में कुछ यात्री झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जब सोंगशान स्टेशन पर थी तभी ट्रेन में एक जबरदस्त विस्फोट हो गया।
प्रधानमंत्री लिन जुआन ने इस मौके पर कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी यह एक विस्फोट ही था। इस घटना के दौरान बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा।
इतना ही नहीं बम निरोधक दस्ते के प्रमुख ली जू वेन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जांचकर्ताओं को काले बैगपैक के अंदर विस्फोटक से भरी हुई 15 सेंटीमीटर धातु की लंबी ट्यूब मिली। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एक आदमी को आयताकार चीज ट्रेन के डिब्बे में जाते देखी गईं इस वस्तु के ट्रेन की बोगी में जाते ही कुछ देर में विस्फोट हो गया अब सुरक्षा दस्ता जांच में जुटा है।