राष्ट्रीय
ताज को देखते ही खुद को रोक नहीं पाए मालदीव के राष्ट्रपति, पत्नी संग ले ली सेल्फी

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया तो ‘वाह ताज’ कह उठे। मंगलवार दोपहर दीदार-ए-ताज के लिए पत्नी फाजना के साथ आए मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह एक घंटे तक ताजमहल में रहे और यहां पच्चीकारी पर फिदा हो गए। उन्होंने सेंट्रल टैंक की चर्चित डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाए और सेल्फी भी ली।

मंगलवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पर मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह पत्नी के साथ आए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और डीजीपी ओपी सिंह ने उनका स्वागत किया। खेरिया हवाई अड्डे से ताज के बीच सड़क पर दोनों ओर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
खेरिया हवाई अड्डे से राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह पत्नी के साथ सीधे ताजमहल पहुंचे। रॉयल गेट से ताज की झलक पाते ही वो खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने मोबाइल से पत्नी के साथ सेल्फी ली। इस दौरान एएसआई के अफसरों से ताजमहल के बारे में जानकारी दी
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और उनकी पत्नी ने ताज महल में सेंट्रल टैंक पर स्थित डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाए। यहां से वो काफी देर तक ताज को निहारते रहे। संगमरमरी ताज की खूबसूरती देख मोहम्मद सोलिह मंत्रमुग्ध नजर आए।
एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने उन्हें ताज के बारे में बताया और भ्रमण कराया। मुख्य गुंबद और काले ताज की उन्होंने विशेष जानकारी ली।दोपहर में अमर विलास होटल में लंच के बाद वह सीधे दिल्ली रवाना हो गए।
ताजमहल में राष्ट्रपति के भ्रमण के कारण यह आम पर्यटकों के लिए तीन घंटे तक बंद रखा गया। सुबह 10 बजे ही ताज के टिकट काउंटर पर्यटकों के लिए बंद हो गए। दोपहर 1:15 बजे जब मालदीव के राष्ट्रपति दीदार कर बाहर निकले तो ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट खोले गए। इस दौरान साढ़े तीन घंटे तक पर्यटक परेशान रहे।
सुबह ताज बंदी का समय भी वही रहा, जब पर्यटक आगरा पहुंचते हैं। दिल्ली से सभी ट्रेन सुबह आती हैं जिनसे पर्यटक दस बजे तक ही ताज तक पहुंचते हैं। गेट बंद और काउंटरों के बंद होने से उन्हें इंतजार करना पड़ा। गाइड और टूर आपरेटरों ने तो इस दौरान उन्हें आगरा किला का भ्रमण करा दिया, लेकिन भारतीय पर्यटकों का यह समय इंतजार में बीता। टिकट काउंटर और गेट खुलते ही यहां भीड़ बढ़ी और अव्यवस्थाएं हावी हो गईं।