अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंगराजनीति

तानाशाह किम जोंग उन के बाद ट्रंप भी पहुंचे सिंगापुर, 12 को ऐतिहासिक मुलाकात

सिंगापुर : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को सिंगापुर पहुंचे। कनाडा में आयोजित G-7 समिट में हिस्सा लेने के बाद वे रविवार शाम को सिंगापुर के पाया लेबर एयरबेस पहुंचे। इससे पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन आज सुबह ही सिंगापुर पहुंचे थे। सोमवार को आराम करने के बाद दोनों नेता मंगलवार को मुलाकात करेंगे। इस ऐतिहासिक मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति और कोरियाई शासक के बीच ‘शांति के प्रयासों’ को लेकर चर्चा होनी है। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के अनुसार किम रविवार सुबह प्योंगयांग से बीजिंग गए थे, फिर बीजिंग से उन्होंने विमान बदलकर सिंगापुर का रुख किया। ट्रंप और किम के बीच मंगलवार को होने वाला यह सम्मेलन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच पहली बैठक होगी। किम और ट्रंप की इस ऐतिहासिक मुलाकात में प्योंगयांग के परमाणु शस्त्रागार का मुद्दा शीर्ष पर होगा। अमेरिका की मांग है कि नॉर्थ कोरिया पूर्ण रूप से परमाणु हथियारों का निशस्त्रीकरण करे, इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही साफ कह दिया है कि उत्तर कोरिया के पास यह ‘आखिरी मौका’ है। उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों के कारण संयुक्त राष्ट्र परिषद द्वारा कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, साथ ही अमेरिका भी उसे कई बार सैन्य कार्रवाई की धमकी दे चुका है। ट्रंप और किम की इस मुलाकात में नॉर्थ कोरिया के 65 सालों से उसके ‘साम्राज्यवादी दुश्मन’ के खिलाफ चल रहे अघोषित युद्ध का औपचारिक समापन भी करेगा।

Related Articles

Back to top button