अजब-गजबफीचर्डमनोरंजन

तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को गुरुमुखी सिखाई

मुम्बई : इन दिनों तापसी पन्नू पंजाब के खूबसूरत गांवों की आबोहवा का मज़ा ले रही हैं। पंजाब की मिट्टी की सौंधी महक तापसी में ऐसी रच—बस गई है कि मैडम अब पंजाब को छोड़ना नहीं चाहती, लेकिन मजबूरी यही है कि ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग कंपलीट करने के बाद उन्हें यहां से जाना ही होगा। तब तक अपने को—स्टार को विक्की कौशल को भी कुछ सिखा दिया जाए। सवाल यह उठता है कि तापसी विक्की को क्या सिखाएंगी। चूंकि दोनों पंजाबी हैं और पंजाबी खाने और गाने उनके दिल से जुड़े हैं और पंजाब के ट्रेडिशन को भी वे पसंद करते हैं। चूंकि विक्की को गुरुमुखी नहीं आती और इनकी इसी कमज़ोरी को दूर करने की कोशिश कर रही हैं तापसी पन्नू।
गौरतलब है कि तापसी बचपन से ही गुरुमुखी पढ़ना और लिखना जानती हैं और अपने इस स्किल का इस्तेमाल करते हुए वह विक्की को गुरुमुखी पढ़ना और लिखना सिखा रही हैं। अमृतसर में ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग के दौरान तापसी ने इसके अल्फाबेट के बारे में विक्की से सवाल किए और उसे गुरुमुखी नोट पैड का इस्तेमाल करते हुए टेक्स्ट मैसेज भी भेजा और फिर उसे ट्रांसलेट भी किया ताकि उनके स्टूडेंट की क्लास लगातार चलती रहे। इस बारे में पूछे जाने पर तापसी ने कहा कि विक्की को अच्छी पंजाबी बोलते देखकर मैं काफी सरप्राइज़ हुई थी। मुंबई में अक्सर ऐसा सुनने को मिलता नहीं है। अमृतसर में बहुत सारे साइन बोर्ड और होर्डिंग पंजाबी में थे, जिसे पढ़ना हमारे लिए एक फन एक्टिविटी बन गई। मैंने 10वीं तक स्कूल में पंजाबी की पढ़ाई की है इसलिए मैं पंजाबी स्क्रिप्ट में अच्छी तरह पढ़ना और लिखना जानती हूं। विक्की भी अच्छी तरह पंजाबी पढ़ सकता था है, लेकिन कुछ वर्ड और अल्फाबेट को पढ़ने-लिखने में उसकी मदद करना काफी मजेदार था, जिसके बारे में वह श्योर नहीं है। इससे मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गए। ऐसा लगता है कि, तापसी एक ब्रिल्यन्ट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अमेज़िंग टीचर भी बन गई है।

Related Articles

Back to top button