अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

तालिबान के खिलाफ हो सैन्य कार्रवाई : बिलावल

Bilawal

लंदन। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुप्तो के बेटे बिलावल भुप्तो जरदारी ने पाकिस्तान की सेना से तालिबान के खिलाफ मिलिट्री कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया। समाचार चैनल बीबीसी ने बिलावल के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों के साथ बातचीत का विकल्प गंवा दिया है और अब मिलिट्री कार्रवाई जरूरी हो गई है। बिलावल ने कहा, ‘बातचीत का विकल्प हमेशा बना रहेगा, लेकिन हमें अपनी स्थिति सुदृढ़ करनी होगी। मजबूत स्थिति में आने के बाद आप बात कैसे कर सकते हैं? आपको उन्हें युद्ध के मैदान में मात देनी होगी। वे हमसे युद्ध ही तो कर रहे हैं।’’ बिलावल ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ उत्तरी वजीरिस्तान तक सीमित नहीं है। वे हम पर कराची में भी हमले कर रहे हैं…हमें पाकिस्तान से तालिबान को उखाड़ फेंकना होगा।’ पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के मुख्य संरक्षक बिलावल ने कहा कि वह 2०18 के आम चुनाव में खड़े होने पर विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी मां बेनजीर की हत्या ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर की 2००7 में कराची में एक जनसभा के दौरान आतंकवादियों ने बम विस्फोट कर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button