अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान ने पाक सरकार को दी चेतावनी, कहा- ‘हम पंजाब में पहुंच गए हैं’

107764-93023-taliban07.07.15एजेन्सी/  लाहौर: ईस्टर रविवार को यहां एक भीड़ भाड़ वाली पार्क में हुए नृशंस हमले के पीछे मौजूद पाकिस्तानी तालिबान धड़े ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी हमला पंजाब में उनके पहुंचने के बारे में सरकार को संदेश देता है। इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 74 हो गई क्योंकि दो और लोगों ने अपनी चोट के चलते दम तोड़ दिया। 

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमातउल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने ईसाइयों को निशाना बनाने के लिए यह हमला किया। हमले के बाद संगठन के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, ‘नवाज शरीफ को जानना चाहिए कि लड़ाई उनके दरवाजे तक पहुंच चुकी है और अल्लाह की इच्छा है कि इस युद्ध में मुजाहिदीन की जीत हो।’

कहा, ‘लाहौर के दो गंभीर रूप से घायल किशोरों की जिन्ना अस्पताल में मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 74 होग गई।’ शाहनाज ने बताया कि 100 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 203 को वहां से छुट्टी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button