ताश के पत्तों की तरह बिखरी दक्षिण अफ्रीका
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मोहाली: भारतीय टीम में शानदार वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का जाल बुनकर कम स्कोर वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन आज भारत को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पर 108 रन से जीत दिला दी। जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 39 . 5 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई । मैन आफ द मैच बने जडेजा ने 11 . 5 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे । वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले अश्विन ने 3 विकेट चटकाए । विराट कोहली की भारतीय सरजमीं पर बतौर टेस्ट कप्तान यह पहली जीत है । इससे पहले भारत के पहली पारी के 201 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 184 रन बनाए थे । पहली पारी में 17 रन की बढत लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका को 218 रन का लक्ष्य मिला था । भारत की दूसरी पारी लंच के बाद 200 रन पर सिमट गई लेकिन भारतीयों ने दक्षिण अफ्रीका को भी अच्छा आगाज नहीं करने दिया । आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य दुरूह कर दिया । चार रणजी मैचों में सौराष्ट्र के लिए 38 विकेट लेकर टीम में वापसी करने वाले जडेजा खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे । वेर्नोन फिलैंडर को पारी की शुरूआत करने भेजने का दक्षिण अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ । जडेजा ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया ।