चेन्नई : गुरुवार को चेन्नई पुलिस द्वारा शहर की एक कपडे की दुकान से 45 करोड़ रुपए के बंद हो चुके पुराने नोटों को जब्त करने का मामला सामने आया है. सभी नोट 500 और 1000 रुपए की शक्ल में है.
ये भी पढ़ें: विश्व दूरसंचार दिवस पर BSNL ने दिया धमाकेदार ऑफर
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को चेन्नई पुलिस ने कोडाम्बक्कम में ‘एमवी रामलिंगम एंड कंपनी’ पर छापा मारा. ये दुकान सरकारी अधिकारियों की यूनिफॉर्म सिलने के लिए जानी जाती है. पुलिस के अनुसार ये दुकान ढांडापानी नाम के व्यक्ति की है. पुलिस वालों ने जब छापा मारा तो वे यह देखकर दंग रह गए कि नोटबंदी को लागू किए जाने के बाद भी बंद किए जा चुके पुराने नोटों वहां जमा कर रखे हुए थे.हालाँकि पूछताछ में ढांडापानी ने बताया कि ये नोट एक जूलरी स्टोर के मालिक के हैं, उसने कहा था कि नए वैध नोटों में बदलने का जब तक इंतजाम नहीं हो जाता तब तक अपने पास रख ले.
ये भी पढ़ें: जल्द लांच होगी होंडा की ये शानदार बाइक, जाने खूबियां……
आपको जानकारी दे दें कि 28 दिसंबर 2016 को जारी सरकार के अध्यादेश के अनुसार जिस किसी के पास भी बंद किए जा चुके नोट 31 मार्च के बाद मिलेंगे, उसे दंडित किया जाएगा. यदि ढांडापानी के खिलाफ इस अध्यादेश के तहत केस दर्ज किया गया तो उसे 4 साल तक की जेल हो सकती है. फिलहाल कोडम्बक्कम पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.