अन्तर्राष्ट्रीय

तिआनजिन में विस्फोट स्थल पर शुरू होगा मृदा शोधन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

tnvतिआनजिन। चीन के तिआनजिन में विस्फोट स्थल से कंटेनरों को हटाने के बाद जल्द ही मिप्ती को प्रदूषणमुक्त करने का काम शुरू होगा। एक पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी।तिआनजिन नगरपालिका पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के तहत पर्यावरण आपात विशेषज्ञ समूह के प्रमुख बाओ जिंगलिंग ने कहा कि अधिकारियों ने एक मृदा शोधन योजना को मंजूरी दी है और जल्द ही इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘खतरनाक अपशिष्टों को शोधन के लिए खतरनाक कचरा निपटान केंद्र में भेजा जाएगा। निर्माण अपशिष्ट सहित साधारण ठोस अपशिष्टों का पुनर्चक्रण किया जाएगा।’’ उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को रात 11.3० बजे एक गोदाम में हुए दोहरे विस्फोट से तिआनजिन दहल गया था। गोदाम में 7०० टन सोडियम सायनाइड सहित भारी मात्रा में खतरनाक रसायनों का संग्रह किया गया था। भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए बाओ ने खतरनाक सामान तथा आपात पदार्थों से बचने के लिए एक क्लाउड डेटा सिस्टम की स्थापना का सुझाव दिया है।
मृदा शोधन कार्य के बाद विस्फोट स्थल पर 24-हेक्टेयर भूमि में एक पार्क का निर्माण नवंबर में शुरू करने की योजना है, जो अगले साल जुलाई में पूर्ण होगा।

Related Articles

Back to top button