व्यापार

तिमाही प‎रिणामों और आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

मुंबई (एजेंसी)। इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश पर निर्भर करेरि। इसके अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी भू-राजनैतिक तनाव, वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन, डॉलर के खिलाफ रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन भी बाजार को प्रभावित करेंगे।

तिमाही प‎रिणामों और आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

जिन प्रमुख कंपनियों के आंकड़े इस सप्ताह जारी किए जाएंगे, उनमें अडानी पोर्ट्स और एनटीपीसी के आंकड़े सोमवार को और आइशर मोटर्स, गेल इंडिया और सन फार्मा के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। व्यापक आर्थिक मोर्चे पर सरकार सोमवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी।

अगस्त में साल-दर-साल आधार पर औद्योगिक उत्पादन में 4.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि जुलाई में इसमें 0.9 फीसदी की तेजी आई थी। सोमवार को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी होंगे। सरकार अक्टूबर का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा मंगलवार को जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button