तिरंगी डिशेस से ही नहीं, इन चीजों से भी सेलिब्रेट कर सकते हैं ये स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर आप तिरंगी चीजें तो बनाएंगे ही, पर इस दिन तिरंगी डिशेस के अलावा आप और भी बहुत कुछ बना सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में.
मसालेदार समोसा
मसालेदार समोसे हर दिल पसंद स्नैक्स है और चाय के साथ तो ये बेस्ट ऑप्शन होते हैं. इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है, एक बार सीख लेंगे तो बाजार का समोसा लाना जरूर बंद कर देंगे. तो देर किस बात की जानिए रेसिपी और झटपट बना लीजिए स्वतंत्रता दिवस पर.
लड्डू
बूंदी के लड्डू तो स्वतंत्रता दिवस पर हर स्कूल में बांटे ही जाते हैं. ये खाने में बहुत मजेदार लगते हैं और इन्हें आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं.
गर्मागर्म पकौड़े
गर्मागर्म करारे पकौड़े खाने का मन किसका नहीं करता. स्वतंत्रता दिवस की सुबह गर्मागर्म पकौड़े, टोमैटो सॉस, हरे धनिये की चटनी और साथ में चाय की बात ही कुछ और होगी.
रसदार जलेबी
करारी, रसीली जलेबियां , समोसा, पूरी आदि किसे नहीं पसंद आती. यह बहुत ही लोकप्रिय मिष्ठान है. छुट्टी के दिन मेन्यू में इसका शामिल होना तो बनता है.