मुंबई (एजेंसी)। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपने विदाई टेस्ट में खेलने के लिए खेल उत्पादों की अग्रणी कंपनी एडिडास ने भारतीय तिरंगे के रंग से सुसज्जित बल्ला प्रदान किया। सचिन यही तिरंगा बल्ला लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को बल्लेबाजी करने उतरे। एडिडास इंडिया के ब्रांड निदेशक तुषार गोकुलदास ने सचिन की विदाई टेस्ट के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए बल्ले के बारे में बताया। गोकुलदास ने कहा ‘‘खेल के मैदान पर सचिन का बल्ला ही सबकुछ बोलता है। सचिन के बल्ले से निकला हर शॉट भारत के प्रति खेलने के उनके जुनून और देश को जिताने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ गोकुलदास ने आगे बताया ‘‘सचिन अपना करियर अपने देश को समर्पित करना चाहते थे और अपने एडिडास एसटी बल्ले को देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बनाना चाहते थे। पिछले कुछ दिनों से हम सचिन के साथ उनके विशेष बैट को तिरंगे से सुसज्जित करने में लगे हुए थे।’’तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में दर्शकों को पहले ही दिन उनका नया बल्ला देखने को मिल गया क्योंकि भारतीय टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी दूसरे सत्र में ही 182 रनों पर समेट दी। नए बल्ले के साथ मैदान में उतरे सचिन ने भी अपने दर्शकों को निराश नहीं किया और दिन की समाप्ति पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।